jojobet giris jojobet

MP Lok Sabha Election 2024: उमा भारती बोलीं, ‘मेरी हमेशा से इच्छा थी कि सिंधिया…’

Uma Bharti big statement about Jyotiraditya Scindia and pm modi before  assembly elections-MP Politics: सिंधिया को लेकर उमा भारती का बड़ा दावा,  दलबदलू नेताओं का बताया सौदागर

नई दिल्‍ली । उमा भारती ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-शिवपुरी लोकसभा के चुनाव में एक सभा में भाषण देते हुए मेरी और अपनी दादी के संबंधों का जिक्र किया है। उमा भारती ने कहा कि मैं सच में उनकी पांचवी और सबसे प्रिय बेटी हो गई थी। मेरी हमेशा से इच्छा थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आ जाएं, मेरी वह इच्छा पूरी हो चुकी है।

उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर आगे कहा कि मेरा आशीर्वाद उनके साथ है और उनका भविष्य उज्जवल है। चिरंजीवी ज्योतिरादित्य के साथ मेरा संबंध बहुत गहरा, आत्मीयता का और सम्मान का है, मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता है।

‘ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मेरा संबंध बहुत गहरा’

बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा, ”ज्योतिरादित्य की दादी और मेरी अम्मा ने मुझे 8 साल की उम्र में दमोह मध्य प्रदेश में प्रवचन करते हुए सुना और फिर तो उनके जीवन की अंतिम सांस तक मेरे और उनके संबंधों की अटूट डोर बंधी रही। मैं सच में उनकी पांचवी और सबसे प्रिय बेटी हो गई थी। चिरंजीवी ज्योतिरादित्य जी के साथ मेरा संबंध बहुत गहरा, आत्मीयता का और सम्मान का है, मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता है। अम्मा ने ही कांग्रेस को ध्वस्त करके जनसंघ और फिर बीजेपी को मध्य प्रदेश में मजबूती से जमाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

सिंधिया ने की थी उमा भारती की तारीफ

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उमा भारती (Uma Bhart) को अपनी बुआ बताते हुए जमकर उनकी तारीफ की थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो दिन पहले कहा था कि उमा भारती को मेरी आजीअम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी ने अपनी पांचवी बेटी माना था। उस नाते मैं उनका भतीजा हुआ। जब-जब मुझे उमा भारती जी की जरूरत पड़ी, वे एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिसके बाद से वो लगातार इस संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में वोटिंग होगी। वहीं, वोटों की गिनती 4 जून को होगी।रेगी।

दिलीप घोष की महिलओं के लिए गंदी सोच

टीएमसी नेता सुष्मिता देव ने कहा कि दिलीप घोष की महिलओं के लिए सोच गंदी है। ये सोच RSS से अति है। इस गंदी सोच का जवाब जनता 2024 के चुनाव मे देगी। बीजेपी ममता दीदी का अपमान करती है। वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, दिलीप घोष पश्चिम बंगाल BJP के पूर्व अध्यक्ष हैं। मेदनीपुर से सांसद भी हैं। वहां से दरकिनार करके उन्हें अब कीर्ति आज़ाद के खिलाफ लड़ने के लिए दुर्गापुर भेजा गया है, जिससे वो परेशान हैं।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यहां वह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पिता कौन हैं जैसी घटिया बात बोल रहे हैं। इस घिनौनी बात का मतलब सब समझते हैं। वह बड़े हल्के और ओछे आदमी हैं।

मेदिनीपुर को दिलीप घोष का गढ़ माना जाता है

बता दें कि दिलीप घोष को बीजेपी ने बर्धमान-दुर्गापुर सीट की टिकट दिया है। बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को भारत की 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे कीर्ति आजाद के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। दिलीप घोष को मेदिनीपुर सीट के स्थान पर बर्धमान-दुर्गापुर से प्रत्याशी बनाया गया। मेदिनीपुर को दिलीप घोष का गढ़ माना जाता है।

सुप्रिया श्रीनेत भी विवादों में

इससे पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी की गई। मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने आयोग को एक पत्र लिखकर सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा कि प्रत्येक महिला, चाहे उसकी पृष्ठभूमि तथा पेशा कुछ भी हो, वह सम्मान की हकदार है। उन्होंने कहा कि वह खासतौर से मंडी को लेकर कांग्रेस नेताओं की टिप्प्णियों से आहत हैं जहां से वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। कंगना रनौत ने कहा कि मंडी को दुनियाभर में अक्सर छोटा काशी कहा जाता है।