IPL 2024 में लोकसभा चुनाव डालेगा खलल, UAE में खेले जा सकते हैं आधे मुकाबले

IPL 2024 Remaining Matches To Take Place In UAE? BCCI Contemplates Shift In Venue Due To General Elections: Report

मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच होने जा रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने काफी समय पहले ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले चरण के शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) जारी कर दिया था।

हालांकि, आईपीएल के दौरान देश में लोकसभा चुवान (Lok Sabha Election 2024) भी होंगे. ऐसे में आईपीएल 2024 का दूसरा चरण यूएई में शिफ्ट हो सकता है. बीसीसीआई इसका जल्द फैसला ले सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान शनिवार 16 मार्च को होना है।

एक खबर के अनुसार, आईपीएल 2024 का दूसरा चरण यूएई में खेला जा सकता है. हालांकि ये फैसला तब लिया जाएगा, जब चुनाव और आईपीएल 2024 की तारीख एक साथ पड़ेगी. बीसीसीआई ने दूसरे चरण का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है. वहीं लोकसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान शनिवार 16 मार्च को हो जाएगा, जिसके बाद ही अब आईपीएल को लेकर फैसला होगा।

दो बार यूएई में खेला जा चुका है IPL

आपतो बता दें कि इससे पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग यूएई में दो बार खेला जा चुका है. साल 2020 में आईपीएल के मुकाबले अबुधाबी और शारजाह में खेले गए थे. इस दौरान भारतीय बोर्ड ने ये फैसला कोविड महामारी के कारण लिया था. इसके अलावा साल 2014 में भी आईपीएल यूएई में खेला जा चुका है. इस बार चुनाव के कारण बीसीसीआई ने ये फैसला लिया था. आईपीएल 2014 के लगभग 20 मैच यूएई में खेले गए थे।

IPL 2024 के पहले चरण का शेड्यूल हुआ जारी

आईपीएल 2024 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछली बार आईपीएल 2023 के खिताब को अपने नाम किया था और सबसे ज्यादा टाइटल जीतने के मामले में टीम ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली थी. वहीं शेड्यूल के हिसाब से 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 7 अप्रैल को खेला जाएगा।