विराट का आईपीएल में अच्छा करना टी20 वर्ल्ड के लिए जरूरी, बोले- स्टेन

South Africa pacer Dale Steyn retires from all forms of cricket - Sport -  DAWN.COM

नई दिल्‍ली । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह बनाने के बनाने के लिए विराट कोहली का आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बड़े स्कोर बनाना निहायती जरूरी है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में कुछ अन्य खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

कोहली जनवरी में घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टी20 अंतररराष्ट्रीय श्रृंखला के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। पारिवारिक कारणों से वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल पाये थे।

विश्व कप टीम में शामिल करना संभव

स्टेन ने बातचीत में कहा, ”मुझे लगता है कि उसके लिए रन बनाना बहुत अहम है क्योंकि इससे वह विश्व कप से पहले अच्छी स्थिति में होगा। ”उन्होंने कहा, ”कई सारे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल में ऊंची छलांग लगायी है क्योंकि उसने ब्रेक लिया था और ऐसे कई दावेदार हैं जिन्हें विश्व कप टीम में शामिल करना संभव है।

आईपीएल कोचिंग से इस साल ब्रेक ले रहे स्टेन

स्टेन पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण आईपीएल कोचिंग से इस साल ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब चयनकर्ता भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठेंगे तो कोहली का अनुभव उनके लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, ”मैं रन की संख्या को ऐसे ही देखता हूं जैसे आप किसी के बैंक में राशि देखते हैं। विराट ने इतने वर्षों में रनों का अंबार लगाया है जो विश्व कप की टीम चुनने में उनके लिए फायदेमंद होगा। चयनकर्ता टीम में ऐसे खिलाड़ी को शामिल करना चाहेंगे जो पहले भी इसमें खेल चुका हो और अच्छा प्रदर्शन कर चुका हो और विराट ऐसा कर चुके हैं। ”

स्टेन ने यह भी कहा कि हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह लेना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान टीम को पांच आईपीएल खिताब दिला चुके हैं।