WhatsApp Tips: फोन लॉक होने पर आपको भी नहीं सुनाई देती है वॉट्सऐप कॉल तो फॉलो करें ये ट्रिक

डिजिटल युग में सोशल मीडिया हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बना चुका है. इसके बिना रहना लोगों के लिए अब मुश्किल है क्योकि सभी को इसकी आदत लग चुकी है. वॉट्सऐप भी पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है.
भारत में इस ऐप के 500 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं.
 
वॉट्सऐप यूज करते हुए अगर आपको भी ऊपर बताई गई प्रॉब्लम हुई है तो हम आपको इसका समाधान बताने वाले हैं. फोन लॉक होने के दौरान वॉट्सऐप कॉल का न सुनाई देने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. सबसे पहले एप परमिशन की वजह से ये हो सकता है.
 
आपको वॉट्सऐप की परमिशन को चेक करना चाहिए कि आपने इसे कॉल्स और माइक्रोफोन का एक्सेस दिया है या नहीं. यदि परमिशन नहीं दी होगी तो कॉल्स आदि आप ऐप से नहीं कर पाएंगे और न ही आपको कोई कॉल सुनाए देगी. वॉट्सऐप परमिशन को आप सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं.
 
एंड्रॉइड फोन में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन का ऑप्शन होता है जो कई बार बैकग्राउंड एक्टिविटी को बंद कर देता है. इससे भी वॉट्सऐप कॉल प्राप्त करने में परेशनी होती है. इसलिए फोन के बैकग्राउंड एक्टिविटी पर भी नजर रखें और वॉट्सऐप को सभी तरह के रेस्ट्रिक्शन से बाहर रखें ताकि आपको कॉल्स आदि समय पर प्राप्त हों.
 
हो सकता है कि आपने फोन में DND मोड ऑन किया हो और आप इसे ऑफ करना भूल गए हों. इससे भी आपको वॉट्सऐप कॉल प्राप्त नहीं होंगी. फोन के साइलेंट और नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने पर भी ये समस्या हो सकती है.