नई दिल्ली । साल 2023 का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है। इस साल टेक कंपनियों (companies)ने विभिन्न फ्लैगशिप और बजट सेगमेंट (Flagship and budget segment)में कई शानदार फोन बाजार में लॉन्च (launch)किए हैं। वनप्लस, नोकिया, सैमसंग, एप्पल और श्याओमी जैसी कंपनियों ने 2023 में कई फोन लॉन्च किए हैं, यहां सभी फोन का जिक्र करना आसान नहीं है।
इसलिए हम आपके लिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर 2023 के बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए हैं। स्मार्टफोन सेगमेंट में पिछड़ने के बाद नोकिया ने इस साल वापसी की कोशिश की। कंपनी ने अपना Nokia G42 5G फोन मिड-रेंज यूजर्स को टारगेट करते हुए लॉन्च किया है। अपना रुतबा दोबारा हासिल करने के लिए वनप्लस ने इस साल कई फोन पेश किए, जिनमें वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन सबसे लोकप्रिय रहा। आइए जानें 2023 में कौन से स्मार्टफोन सुर्खियों में रहेंगे।
नोकिया G42 5G
नोकिया ने इस 5जी फोन के साथ बाजार में वापसी करने की कोशिश की है। Nokia G42 5G फोन नवीनतम Android 13OS पर चलता है और कंपनी की ओर से 2 साल की अपडेट वारंटी के साथ आता है। जबकि Nokia G42 5G में 5000mAh की बैटरी है, जिसके 3 दिन तक चलने का दावा किया गया है। Nokia G42 5G की कीमत की बात करें तो इसे आप महज 12,599 रुपये में खरीद सकते हैं।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी
वनप्लस का यह स्मार्टफोन साल का सबसे लोकप्रिय फोन है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को आप 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन OxygenOS पर चलता है और इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में 108MP का मुख्य कैमरा है।