गैस सिलेंडर चुराना चोरों को पड़ गया महंगा, लोगों ने हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पीटा

Now, OTP for LPG cylinders from Nov 1 | Kerala news | English Manorama

नई दिल्‍ली । जमशेदपुर में घरों से गैस सिलेंडर की चोरी करना दो युवकों को काफी महंगा पर गया. दोनों को स्थानीय लोगों ने रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

मामला जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र जोहरे टोला की है, जहां दो युवक अमन मंडल और संदीप दान पिछले दो चार दिनों से सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में विभिन्न घरों में गैस सिलेंडर की चोरी की घटना को अंजाम दे रहा थे. आज भी वे सिदगोड़ा के जोहड़े टोला में एक घर से सिलेंडर की चोरी कर रहा था. इसी दौरान सिलेंडर नीचे गिर गया और आवाज सुनकर घर वाले जाग गए. उन्होंने शोर मचाकर दोनों युवकों को पकड़ लिया।

लोगों ने बुरी तरह पीटा

इसके बाद आस-पास के काफी लोग वहां जुट गए और दोनों चोर को रस्सी से बांधकर जमीन पर लेटा दिया, और लाठी डंडे से जमकर पिटाई की गई. इस दौरान दोनोंाोBB लोगों से हाथ जोड़कर अपनी जिंदगी की भीख मांगते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी और कानून और मानवता को ताक पर रखकर इनकी पिटाई करते रहे. घटना की जानकारी किसी ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे डायल 100 पीसीआर वैन को दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधमरे की स्थिति में दोनों युवकों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अमन मंडल नामक युवक की मौत हो गयी. जबकी दूसरा युवक संजीब दान का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

एक की मौत हो गई

इस मामले में जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि कई अज्ञात लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मकान मालिक के बयान पर भी एक अन्य चोरी का मामला दर्ज किया गया है. चोरी की घटना के बाद युवकों की पिटाई का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।