कश्मीर घाटी के उपरी इलाकों में बर्फबारी जारी

जम्मू। जम्मू में दो दिन की तेज धूप के बाद रविवार को बादल छाए हुए हैं। वहीं जम्मू संभाग के जिला सांबा, कठुआ, पुंछ, राजोरी में हल्की धूप निकली है। कश्मीर घाटी में गुलमर्ग, गुरेज, बंगस घाटी, जोजिला पास, बांदीपोरा, मुगल रोड सहित ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को ताजा बर्फबारी हो रही है।

मौसम कार्यालय ने एक एडवाइजरी जारी कर 28 से 31 जनवरी तक गुलमर्ग, गुरेज, बंगस घाटी, जोजिला पास, बांदीपोरा सिंथन पास, मुगल रोड, जोजिला, साधना और राजदान पास जैसे ऊंचे इलाकों और महत्वपूर्ण दर्रों में अस्थायी सड़क बंद होने की चेतावनी जारी की है।

इसी बीच रविवार को हो रही बर्फबारी के कारण लंबे समय से चल रहा सूखे का दौर टूटा है। कश्मीर में सूखी सर्दी दूर हो गई और आगे भी बर्फबारी के प्रबल आसार बन गए हैं। राजौरी-पुंछ के रास्ते कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल रोड बर्फबारी के चलते तीसने दिन रविवार को भी बंद है।