सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत लखनऊ में कार्यकर्ताओं से मिलकर अयोध्‍या रवाना

लखनऊ । श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अयोध्या जा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रविवार की सुबह लखनऊ के एयरपोर्ट पर पहुंच गए। यहां पर कार्यर्ताओं ने जोरदार स्‍वागत किया।

एयरपोर्ट से निकलने के बाद सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत कार्यकर्ताओं से मिलते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गए। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे।

लखनऊ के अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर सरसंघचालक के पहुंचने पर संघ के प्रांत प्रचारक कौशल, विभाग प्रचारक अनिल, विशेष संपर्क प्रमुख अवध प्रांत प्रशांत भाटिया और कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का जोरदार जयघोष किया। इससे पूरा वातावरण राममय हो गया।