‘रिवाबा जडेजा देश की अगली महिला प्रधानमंत्री हो जाएंगी….’, इस दिग्‍गज शख्‍स ने की भविष्‍यवाणी

Gujarat polls: Ravindra Jadeja's wife Rivaba claims victory from Jamnagar -  India Today

नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात के जामनगर नॉर्थ सीट से विधायक और भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को लेकर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और यूपीएससी ट्रेनर अवध ओझा रिवाबा जडेजा के संस्कारों और उनके भविष्य के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो किसी कार्यक्रम का है।

देश की अगली महिला प्रधानमंत्री हो सकती है

वीडियो में अवध ओझा रिवाबा के अपने पति रवींद्र जडेजा के पैर छुकर प्रणाम करने वाली बात पर भी जोर देते दिख रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने ये तक कह दिया कि ‘रिवाबा जडेजा देश की अगली महिला प्रधानमंत्री हो सकती है। असल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2023 जीतने पर रिवाबा ने क्रिकेट के मैदान में सबके सामने रवींद्र जडेजा के पैर छुए थे…जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना की गई थी।

अवध ओझा ने रिवाबा जडेजा के लिए क्या-क्या कहा?

अवध ओझा वीडियो में संबोधित करते हुए कहते हैं,” क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की वाइफ, रिवाबा जडेजा, जो गुजरात जामनगर से विधायक हैं, वो आईएएस की तैयारी करती थी…वो लेडीज, आईएएस की तैयार करती थी….कितनी संस्कारी महिला है, आईएएस की तैयारी की, परीक्षा दिया, उस महिला ने भरे मैदान में अपने पति का चरण स्पर्श किया…क्या संस्कार है…।

अवध ओझा आगे कहते हैं, ”अब वो एक नेता हैं…। अब मुझे लगता है….जो गुण उसके अंदर हैं…मैंने सुन रखा है, मैं व्यक्तिगत तौर पर तो जानता नहीं हूं उनको…लेकिन जो गुण उस महिला में दिखाई देता है, हमको तो लगता है, वो देश की अगली महिला प्रधानमंत्री हो जाएगी।