Namaz Incident Delhi: ‘देश में मुस्लिमों की इज्जत कितनी है’, वायरल वीडियो पर असदुद्दीन औवेसी का झलका दर्द

https://www.deccanherald.com/news_sitemap.xml

नई दिल्‍ली । दिल्ली में नमाज पढ़ने के दौरान पुलिसकर्मी के द्वारा मस्लिम समुदाय के लोगों को लात मारी गई। घटनी की वीडियो सामने आई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया।

मामला दिल्ली के इंद्रलोक का बताया जा रहा है। इस पूरी घटना पर अब हैदराबाद से सांसद असुद्दीन ओवैसी का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि वीडियो दिखाता है कि मुसलमानों की कितनी इज्जत है। उन्होंने कहा कि यह जो घटना हुई है उससे काफी तकलीफ हुई है।

देश के 17 करोड़ मुसलमानों के प्रति किस तरह का आदर

यह वीडियो साफ तौर पर दिखाता है कि देश के 17 करोड़ मुसलमानों के प्रति किस तरह का आदर है। कानून व्यवस्था का जिम्मा केंद्र सरकार के पास है। क्योंकि दिल्ली की दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है। ओवैसी ने कहा कि मैं बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि जिस व्यक्ति का अपमान हुआ वह किस परिवार से हैं। किस खानदान से उनका वास्ता है। उन्होंने कहा कि यह जो नफरत फैलाई जा ही है इसका जल्द ही खात्मा होगा। मुझे इस बात का यकीन है।

क्या है मामला

शुक्रवार को इंद्रलोक इलाके में सड़क पर मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर रहे थे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी आता है और उन्हें लात मारता है। इस दौरान अन्य मुस्लिम लोग पुलिसवाले से बहस करते हैं और विरोद दर्ज करते हैं। घटना की वीडियो मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बना ली जाती है। देखते ही देखते वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वीडियो को वायरल करा दिया जाता है।

पुलिस वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग

साथ ही पुलिस वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की जाती है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद और मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया जाता है। इंद्रलोक घटना पर उत्तर दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने कहा कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है।