संदेशखाली हिंसा: बंगाल सरकार का हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती , तुरंत सुनवाई की मांग

Centre, Bengal govt is no show at SC hearing on post-poll violence,  deferred | Kolkata - Hindustan Times

नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल सरकार ने संदेशखाली मामले को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के समक्ष याचिका मेंशन कर हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। हाई कोर्ट ने संदेशखाली हिंसा मामले की जांच आज शाम 4:30 बजे सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है।

मामले में बंगाल सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने आज शाम 4:30 तक केस से संबंधित सभी दस्तावेजों को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की याचिका को लेकर जस्टिस संजीव खन्ना ने सिंघवी को रजिस्ट्रार के सामने मेंशनिंग करने को कहा है।

बंगाल सरकार की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी और गोपाल शंकर नारायणन ने कहा हाई कोर्ट ने मामले को CBI को ट्रांसफर करने के आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में अभी 4।30 तक केस पेपर और शाहजहां शेख की कस्टडी देने को कहा है। हाई कोर्ट का कहना है कि ऐसा न करने की स्थिति मे उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाएगी। इसलिए मामले पर तुरंत सुनाई की जानी जरूरी है।

ईडी ने मामले की पुलिस और सीआईडी जांच पर सवाल उठाए

दरअसल, संदेशखाली में अपनी टीम के ऊपर हुए हमले के बाद ईडी ने मामले की पुलिस और सीआईडी जांच पर सवाल उठाते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंची थी। ईडी ने कोर्ट के सामने दलील दी थी कि अगर मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को बंगाल पुलिस की कस्टडी में रखा जाता है तो इससे जांच और सबूत प्रभावित हो सकते हैं। ईडी ने एसआईटी के बदले मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।

ईडी की दलील को सही मानते हुए कलकत्ता हाई की मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया। इसके साथ-साथ हाई कोर्ट ने मुख्य आरोपी शेख शाहजहां के साथ-साथ जांच से जुड़े सारे दस्तावेज को आज शाम 4।30 बजे तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया। शेख शाहजहां फिलहाल बंगाल पुलिस की कस्टडी में है।

10 मार्च को हम जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे

दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने आगामी 10 मार्च को ‘गर्जन ब्रिगेड’ का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि बंगाल और बंगाल के अधिकारियों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। 10 मार्च को हम जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने 11।30 से 12 बजे तक सभी को ब्रिगेड ग्राउंड पहुंचने की अपील की।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश में जिस तरह के हालात हैं उसमें हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। हम बीजेपी चुनाव नहीं चाहते हैं। हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। पश्चिम बंगाल ही एक ऐसा राज्य है जहां निष्पक्ष चुनाव होते हैं।


Warning: Undefined array key "share_counts" in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Fatal error: Uncaught TypeError: Cannot access offset of type string on string in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php:477 Stack trace: #0 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/class-wp-hook.php(324): SimpleSocialButtonsPR->ssb_footer_functions() #1 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #2 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #3 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/general-template.php(3080): do_action() #4 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/themes/newsmatic/footer.php(64): wp_footer() #5 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template.php(810): require_once('/home/webhutor/...') #6 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template.php(745): load_template() #7 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/general-template.php(92): locate_template() #8 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/themes/newsmatic/single.php(68): get_footer() #9 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template-loader.php(106): include('/home/webhutor/...') #10 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-blog-header.php(19): require_once('/home/webhutor/...') #11 /home/webhutor/ajaybharat.com/index.php(17): require('/home/webhutor/...') #12 {main} thrown in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477