Lok Sabha Elections: मैनपुरी से डिंपल यादव को टिकट, सपा ने लोकसभा के लिए जारी की पहली लिस्ट

Dimple Yadav: डिंपल यादव मैनपुरी से लड़ेंगी लोकसभा उप चुनाव, SP ने दी  नेताजी की विरासत संभालने की जिम्मेदारी - Mainpuri Loksabha By Election  Samwajwadi Party declared candidate ...

नई दिल्‍ली । समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी. मैनपुरी से डिंपल यादव को टिकट दिया गया है, जबकि संभल से मौजूदा सांसद शफीकुर्रहमान वर्क को मौका दिया गया है।

इसी तरह से अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, एटा से देवेश शाक्‍य, बदायुं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्‍कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्‍नाव से अनु टण्डन और लखनऊ से रविदास महरोत्रा चुनावी मैदान में होंगे।

बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, अकबरपुर से राजाराम पाल, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद और गोरखपुर से काजल निषाद को समाजवादी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है।