कोई तथ्य तो है नहीं, सबूत तो मिला नहीं…पूछताछ की क्‍यों नहीं की रिकॉर्डिंग?’ AAP ने ईडी पर लगाए बड़े आरोप

प्रियंका कक्कड़ को किया गया आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता  नियुक्त - Amrit Vichar

नई दिल्‍ली । दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर ईडी रेड के बाद ‘आप’ ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि ईडी चुनाव के वक्त बीजेपी के एजेंट के रूप में कार्य करती है।

चुनाव नजदीक आते ही सभी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग कर बीजेपी आम आमदी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रही है।

बीजेपी की केंद्र सरकार और ईडी को निशाने पर लिया

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी की केंद्र सरकार और ईडी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा के प्रमुख सहयोगी’ एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट 1000 रेड के बाद भी तथाकथित घोटाले को साबित करने में अब तक नाकाम रही। ईडी पर बड़ा आरोप लगाते हुए हुए आप प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट ने निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया।

पूरा मामला सिर्फ कही सुनी बातों पर आधारित

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की रेड के बाद आम आदमी पार्टी लगातार केंद्रीय एजेंसी और भाजपा को निशाने पर ले रही है। पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एक बयान में कहा कि ये पूरा मामला सिर्फ कही सुनी बातों पर आधारित है। आरोपों के पीछे तथ्य कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में कहा की पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए।

क्योंकि कोई तथ्य तो है नहीं कोई, सबूत तो मिला नहीं

आप प्रवक्ता ने कहा, “…ये पूरा का पूरा कैसे बयान बाजी पर आधारित है, क्योंकि कोई तथ्य तो है नहीं कोई, सबूत तो मिला नहीं। हमारे केस में जो तथागत शराब घोटाला है उसमें 19 जुलाई 2023 को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फिर से दोहराया कि हर बयान हर कन्फर्टेशनल बिटवीन थे सरकारी गवाह एंड थे एक्यूज्ड शाल बे कैमरा मॉनिटर्ड वीडियो और ऑडियो दोनों होना बेहद अनिवार्य होगा

गलत बयान बाजी सबमिट कर रहे

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि 3 फरवरी 2024 को जब एक एक्यूज्ड कोर्ट में देखा कि उनकी जो वीडियो और ऑडियो के तहत रिकॉर्डिंग हुई थी उसके बिल्कुल विपरीत एड ने लिखित में बयान सबमिट किया तो उसने कोर्ट में कहा कि भाई मैं तो यह बोला ही नहीं था यह गलत बयान बाजी सबमिट कर रहे हैं। जब कोर्ट मे वीडियो रखे गए तो उसमें ऑडियो ही गायब थे।