शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को ईडी का छठा समन, 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

Arvind Kejriwal gets 6th ED summons in liquor 'scam', asked to appear on Feb  19 - Pragativadi

नई दिल्‍ली । दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को एक और समन भेजा है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी किया है। ईडी ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने को कहा है। गौरतलब है कि केजरीवाल अब तक ईडी ने सभी समन को नजरंदाज करते आ रहे हैं। इसको लेकर ईडी ने हाल ही में कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था।

केजरीवाल को पांच समन भेजे जा चुके

ईडी का कहना था कि न्यू एक्साइज पॉलिसी से जु़ड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल को पांच समन भेजे जा चुके हैं लेकिन उन्होंने अब तक इन समन का कोई माकूल जवाब नहीं दिया है। केजरीवाल अब तक पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं। बीते सात फरवरी को ईडी इसी बात को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी। इस पर अदालत ने सुनवाई की थी। साथ ही अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था।

केजरीवाल को नया और छठा समन जारी किया

अब एकबार फिर ईडी की ओर से केजरीवाल को समन जारी किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया और छठा समन जारी किया है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 19 फरवरी को संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।