अवैध घुसपैठ मामले में ईडी के 29 ठिकानों पर छापे, करोड़ों रुपए की इंट्री मिली

अहमदाबाद। अमेरिका और कनाडा में अवैध घुसपैठ के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई शुरू की है। अहमदाबाद समेत 29 जगहों पर छापेमारी की गई है। इसमें बड़े पैमाने पर अवैध रकम की लेनदेन का पता चला है। करोड़ों रुपये की अवैध इंट्री का पता चला है। लोगों को विदेश भेजने वाले एजेंट बॉबी पटेल, राजू पटेल के यहां छापेमारी की गई है। एजेंट भावेश पटेल समेत 5 लोगों के यहां भी छापेमारी हुई है, जिसमें संदिग्ध डिजिटल डाटा मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

ईडी ने अहमदाबाद के घाटलोडिया, नाराणपुरा, गांधीनगर समेत दिल्ली, कोलकाता और महाराष्ट्र में छापेमारी की है। चारों राज्य के एजेंट मिलकर अंतरराष्ट्रीय रैकेट चला रहे थे। बॉबी पटेल और उसका साथी चरणजीत सिंह एक व्यक्ति से 75 लाख रुपये, कपल को 1.25 करोड़ रुपये और बच्चा हो तो 1.50 करोड़ रुपये चार्ज वसूलते थे। एजेंट मैक्सिको, यूरोपियन देश के अलावा यूएसए और कनाडा के एजेंट के साथ सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर गो ऑन अमेरिका एप्लिकेशन के जरिए आपस में जुड़े थे। ईडी की छापेमारी में पासपोर्ट भी मिला है।

गुजरात समेत देश के अन्य राज्यों से लोगों को अवैध रूप से कनाडा और अमेरिका भेजे जाने के मामले का खुलासा होने के बाद कई जांच एजेंसियां इसकी जांच में जुटी है। रुपये के अवैध लेनदेन होने की जानकारी के बाद ईडी भी सक्रिय हो गई है। ईडी की कार्रवाई में अब तक 50 लाख विदेशी मुद्रा और 1.5 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। ईडी ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।

गिरोह के सदस्यों ने 5 साल में 1500 से अधिक लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजे हैं। ईडी की कार्रवाई में बड़ी संख्या में फर्जी पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं। अहमदाबाद समेत देश के 29 जगहों पर छापेमारी की गई है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की छापेमारी के बाद ईडी ने यूएस और कनाडा में अवैध घुसपैठ कराने वाले गुजरात के कुख्यात एजेंट भरत पटेल ऊर्फ बॉबी पटेल और उसके सहयोगी चरणजीत सिंह की ऑफिस और निवास पर छापेमारी की।


Warning: Undefined array key "share_counts" in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Fatal error: Uncaught TypeError: Cannot access offset of type string on string in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php:477 Stack trace: #0 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/class-wp-hook.php(324): SimpleSocialButtonsPR->ssb_footer_functions() #1 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #2 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #3 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/general-template.php(3080): do_action() #4 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/themes/newsmatic/footer.php(64): wp_footer() #5 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template.php(810): require_once('/home/webhutor/...') #6 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template.php(745): load_template() #7 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/general-template.php(92): locate_template() #8 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/themes/newsmatic/single.php(68): get_footer() #9 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template-loader.php(106): include('/home/webhutor/...') #10 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-blog-header.php(19): require_once('/home/webhutor/...') #11 /home/webhutor/ajaybharat.com/index.php(17): require('/home/webhutor/...') #12 {main} thrown in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477