‘राजनीति करना राहुल की क्षमता से बाहर’, केंद्रीय मंत्री बोले- उनके मन में पीएम मोदी के लिए नफरत

Kiren Rijiju reacts to Rahul Gandhi's 'mikes are silenced' jibe: 'The one  who…' | Latest News India - Hindustan Times

नई दिल्‍ली । केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए राहुल गांधी को राजनीति में फिर से लॉन्च करने की असफल कोशिश हो रही है।
रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी को ये कोशिश बंद कर देनी चाहिए क्योंकि ये उनकी क्षमता से बाहर की बात है। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के मन में पीएम मोदी के लिए जहर भरा हुआ है और यही वजह है कि वे अपने बयानों में पीएम मोदी पर निशाना साधते रहते हैं।

किरेन रिजिजू ने राजनीतिक क्षमताओं पर उठाए गंभीर सवाल

किरेन रिजिजू ने इंटरव्यू में बताया कि दुनिया में कहीं भी आपको दूसरा मौका नहीं मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें (राहुल गांधी) अब तक 19 बार लॉन्च किया जा चुका है और कब तक पार्टी एक ही व्यक्ति को लॉन्च करती रहेगी? अरुणाचल प्रदेश से तीन बार के लोकसभा सांसद किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘अगर मैं असफल होता हूं तो न तो मेरी पार्टी मुझे अपना कीमती समय बर्बाद करने के लिए दूसरा मौका देगी और न ही मैं अपने सहयोगियों का समय खराब करने के लिए फिर से कोशिश करूंगा। पार्टियों को ऐसा नहीं करना चाहिए जो हो न सके और व्यक्ति को भी वो काम नहीं करना चाहिए, जो उसके बस की बात नहीं है।’

‘राहुल के मन में पीएम मोदी के खिलाफ नफरत भरी’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के मन में पीएम मोदी के लिए नफरत भरी है और तभी वे हर मौके पर उनके खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। रिजिजू ने ये भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी हिंदू संस्कृति के खिलाफ नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हिंदुत्व से नफरत करते हैं। उन्होंने और उनकी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम को काल्पनिक बताया था। उनकी सोच पूरी दुनिया जानती है। वह जो भी बयान देते हैं, उसमें उनकी हिंदू संस्कृति से नफरत दिखती है।

किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘वह (राहुल गांधी) पीएम मोदी और भारतीय संस्कृति के खिलाफ जहर उगलते हैं। वह जहां भी जाते हैं, अमेरिका या इंग्लैंड या कहीं भी, वह भारतीय संस्कृति, संवैधानिक संस्थाओं पर हमले करते हैं। वह भारत की छवि को बर्बाद करना चाहते हैं, पीएम मोदी के लिए उनके मन में कितनी नफरत है, वो दिखती है।