वडोदरा में कंटेनर से कार भिड़ी, एक परिवार के पांच की मौत

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा के पास नेशनल हाईवे-48 पर रविवार देर रात कार कंटेनर से टकरा गई। कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान चार वर्षीय बालिका जीवित बच गई। हादसे में दो सगे भाई, उनकी पत्नियां और एक वर्ष के बालक की मौत हो गई। मृतकों में प्रज्ञेश पटेल (34), मयूर पटेल (30), उर्वशी पटेल (31), भूमिका पटेल (28) लव पटेल (1) शामिल हैं। हादसे में अस्मिता पटेल (4) घायल हो गई।

यह लोग वडोदरा के रहने वाले हैं। दो भाइयों का परिवार सूरत से वडोदरा की ओर जा रहा था। वडोदरा के जांबुवा ब्रिज से तरसाली की ओर जाने के दौरान यह हादसा हुआ। यह परिवार वडोदरा के सयाजीपुरा गांव के पास सागर फिल्म सि‍टी के बगल में माधवनगर में रहता था। इस परिवार की संबंधी तृप्ति पटेल ने बताया कि दुर्घटना में उसकी भतीजी, जमाई, जमाई का छोटा भाई, उनकी पत्नी और एक बच्चे की मौत हुई है। एक बालिका की जान बच गई है। पुलिस ने कंटेनर चालक और उसके मालिक के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है।