नगांव मेडिकल कॉलेज के सामने जली हुई महिला मिली, अस्‍पताल में भर्ती

नगांव (असम) । नगांव मेडिकल कॉलेज के सामने महिला जली हुई मिली है। स्थानीय लोगों ने रविवार को बताया कि महिला के शरीर का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा जला है, उसे किसी ने लाकर सड़क पर फेंक दिया होगा।

महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों को संदेह है कि किसी कारण से झुलसी महिला को इलाज के लिए लाया गया होगा, लेकिन उसे अस्पताल के बाहर छोड़ दिया गया। हालांकि लोगों ने पत्रकारों की मदद से असहाय, जली हुई महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया। उसके इलाज की व्यवस्था की गई है। यह तो बाद में ही पता चलेगा कि इस महिला का परिचय क्या है और वह इस हालत में कैसे पहुंचीं। घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।