अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीजेपी ने अपने संगठन और योगी सरकार के ओर से बड़ी तैयारी की है। अयोध्य में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर अयोध्या भ्रमण पर बीजेपी संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं। अब बुधवार को भी भ्रमण के दौरान स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों से संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मुलाकात करते रहेंगे।
अब बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और महामंत्री संगठन धर्मपाल मौजूद रहेंगे। इस दौरान यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी की राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। बीजेपी की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और तरुण चुग मौजूद रहेंगे।
बैठक से पहले बीएल संतोष समेत सभी बड़े पदाधिकारी अयोध्या में नगर भ्रमण करेंगे। नगर भ्रमण के बाद बीएसल संतोष और बीजेपी के सभी राष्ट्रीय महासचिव रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद दो महीने तक चलने वाले राम मंदिर दर्शन अभियान की तैयारियों को लेकर बीजेपी हर स्तर पर तैयारी कर रही है।
दो महीने का अभियान
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भाजपा 25 जनवरी से 25 मार्च तक राम मंदिर दर्शन को लेकर देशभर में बूथ स्तर तक एक अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान के तहत पार्टी देश भर से अयोध्या जाने वाले भक्तों की मदद करेगी और उनका स्वागत भी करेगी। पार्टी की तरफ से बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे जो अपने-अपने बूथ से राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग करेंगे।
पार्टी ने यह भी तय किया है कि इसके लिए लोक सभा संसदीय क्षेत्र से लेकर स्थानीय स्तर तक संयोजक और सह संयोजक भी नियुक्त किए जाएंगे। लोग दर्शन करने के लिए स्वयं यात्रा की व्यवस्था करके जाएंगे और भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत की व्यवस्था करेगें। साथ ही उन्हें हरसंभव सहयोग भी प्रदान किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता बाकायदा ढोल-नगाड़ों के साथ तिलक लगाकर उनका स्वागत करेंगे। अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने में भी वे लोगों को मदद करेंगे। पार्टी ने रोजाना 50 हजार भक्तों को राम मंदिर के दर्शन करवाने की योजना बनाई है। दो महीने में यह आंकड़ा 30 लाख तक पहुंच जाएगा। अयोध्या में इस पूरे अभियान का जिम्मा उत्तर प्रदेश भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता संभालेंगे।