Ayodhya Ram Mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने मंदिर में दिल खोलकर किया दान

Amitabh Bachchan to Saina Nehwal; celebs, sportsperson arrive in Ayodhya  for Ram Mandir Pran Prathistha | Mint

नई दिल्‍ली । रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है. हालांकि उन्होंने दान की राशि के बारे में नहीं बताया है।

anupam kher
अभिनेता अनुपम खेर ने राम मंदिर के निर्माण के लिए इस्तेमाल की गई ईंटें दान कीं. बता दें कि इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में है।

Mukesh Khanna
फरवरी 2021 में शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने मंदिर के निर्माण के लिए अधिकारियों को 1.1 लाख का चेक सौंपते हुए एक ट्वीट किया था।

hema malini
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि दान की है. हालांकि धनराशि का खुलासा नहीं हुआ है।

pawan kalyan
, साउथ एक्टर और नेता पवन कल्याण ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 30 लाख का दान दिया. उनके बयान में कहा गया है, भगवान श्री रामचंद्र धर्म की प्रतिकृति हैं और उनके द्वारा दिखाई गई सहिष्णुता, त्याग और वीरता सभी के लिए प्रेरणा है. भगवान श्री राम के बनाए मार्ग के कारण ही भारत ने अनेक आक्रमण झेले हैं. इसलिए, ऐसे धर्म की प्रतिकृति अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए एकजुटता बढ़ाना सभी की जिम्मेदारी है. मैं राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से 30 लाख रुपये का दान दे रहा हूं।

Gurmeet Choudhary
राम मंदिर के निर्माण के लिए गुरमीत चौधरी ने भी दान दिया है. हालांकि राशि का खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि गुरमीत ने 2008 के टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाया था।

pranitha subhash
साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि उन्होंने राम मंदिर के लिए 1 लाख रुपये दान देने का वादा किया था. उन्होंने लिखा था, मैं अयोध्या राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के लिए 1 लाख की विनम्र प्रारंभिक प्रतिज्ञा कर रही हूं. आप सभी से हाथ मिलाने और एक बनने का अनुरोध करती हूं।

Kangana Ranaut
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स वहां पहुंच गए है. इसमें कंगना रनौत, शेफाली शाह, रजनीकांत, धनुष, विवेक ओबरॉय, रणदीप हुडा और लिन लैश मधुर भंडारकर, सोनू निगम, शंकर महादेवन, अनु मलिक पहुंच गए है।

Amitabh Bachchan
वहीं, 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर अभिषेक समारोह में आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, संजय लीला भंसाली, अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी, अजय देवगन, जूनियर एनटीआर सहित कई अन्य लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया है।