नई दिल्ली । दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में बीती देर रात पुलिस के एक सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पहचान राम अवतार के रूप में हुई है। वह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाला था। इसकी पुष्टि करते हुए डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि घटना देर रात 3:00 बजे की है।
एएसआई राम अवतार, सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के साथ कोटला मुबारकपुर के बीपी मार्ग पर नाइट पीकिंग पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान राम अवतार ने सब इंस्पेक्टर को कहा कि वह 10-15 मिनट का रेस्ट लेना चाहते हैं। फिर वह कार में जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद जब सब इंस्पेक्टर प्रेम कार के पास गए तो देखा कि एएसआई राम अवतार ने सर्विस पिस्टल से गोली मार ली है। उन्होंने तुरंत यह सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी। यह पता नहीं चल पाया है की खुदकुशी की वजह क्या है।