बाइक पर बोरे में पशु तस्करी का आरोप, एक गिरफ्तार

धुबड़ी (असम)। धुबड़ी जिले के गोलकगंज में लग्जरी वाहन, बस, टैंकर, आटो रिक्शा आदि के जरिए पशुओं की तस्करी के मामले उजागर हो चुके हैं। लेकिन पहली बार संभवतः बाइक से मवेशियों की तस्करी का मामला पुलिस के सामने आया है। जिले के गोलकगंज थाने की यातायात पुलिस ने एक मवेशी एवं बाइक के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया।

पुलिस ने बुधवार को बताया है कि बीती रात गोलोकगंज थाने की यातायात पुलिस द्वारा नियमित तलाशी के दौरान एक बाइक को गोलकगंज के कानूरी में रोकने का आदेश दिया गया। पुलिस को देख बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक पर लाए गए बोरे को जब खोला तो हतप्रभ रह गई। बोरे के अंदर अमानवीय तरीके से एक गाय को बांधकर लाया गाय था। पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।