अगरतला । त्रिपुरा पुलिस ने नशे के विरूद्ध विशेष अभियान शुरू किया है। नशामुक्त त्रिपुरा के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि इस कड़ी में सोनामुरा थाने की पुलिस, टीएसआर और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से कमल नगर और आनंदपुर इलाके में संयुक्त अभियान चलाते हुए बड़ी संख्या में गांजे के पौधों को नष्ट कर दिया है।
इलाके के कुल 32 खेतों में सुरक्षा बलों ने अभियान चलाते हुए गांजे के करीब 70 हजार पौधों को नष्ट कर दिया। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से कमल नगर और आनंदपुर इलाके में कुछ बदमाश प्रतिबंधित गांजे की खेती कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर सोनामुरा पुलिस ने गुरुवार को भारी सुरक्षा बल के साथ लगभग 70 हजार गांजे के पेड़ों को नष्ट कर दिया। इस मामले में राज्य के अन्य हिस्सों में भी गांजा के विरूद्ध कार्रवाई जारी है।