पीएम मोदी के स्वागत को तैयार अयोध्या, थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं PM, आज इन योजनाओं को मिलेगी नई उड़ान

अयोध्‍या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थोड़ी देर में अयोध्‍या पहुंचने वाले हैं। वह आज अयोध्या के विकास को नई उड़ान देंगे। प्रधानमंत्री यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के साथ 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।पीएम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मोदी जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण, एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक चौड़ीकरण शामिल हैं।

पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि वह 17 जनवरी से अयोध्या को बेंगलुरु और कोलकाता से जोड़ने वाली सीधी उड़ान शुरू करेगी। इस महीने की शुरुआत में, एयरलाइन ने अयोध्या और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान की घोषणा की थी।

 40 मंचों से होगा अभिनंदन, जानें पूरी तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन आज हो रहा है। शुक्रवार की देर रात तक इसकी तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। सुबह लगभग ग्यारह बजे आने वाले पीएम शहर में साढे तीन घंटे रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन के नए भवन सहित हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के रोड शो,जनसभा के लिए प्रशासन ने जबरदस्त तैयारियां की हैं। संगठन ने प्रधानमंत्री के अभिनंदन के लिए देर रात तक अपनी तैयारियों को परखते रहे।