नई दिल्ली । हरियाणा के फरीदाबाद में हुए एक जमीन खरीद मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा की परेशानी बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर चार्जशीट में प्रियंका वाड्रा का भी नाम शामिल है।
मीडिया के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने आरोपपत्र में प्रियंका वाड्रा को भी नामित किया है। यह पूरा मामला 2006 का है, जब दिल्ली स्थित रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से हरियाणा के फरीदाबाद में पांच एकड़ कृषि भूमि खरीदने और उसी जमीन को फरवरी 2020 में फिर बेचने का उल्लेख किया गया है।
चार्जशीट में प्रियंका वाड्रा का नाम, पढ़िए AAP की रिएक्शन
प्रियंका वाड्रा को ईडी के नोटिस पर आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि ईडी लगातार विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हमारे नेताओं को जेल डाल दिया गया है।