Rankings: यशस्वी जायसवाल ने हासिल की अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिेंग, टॉप-15 में चार भारतीयों का दबदबा

IND vs ENG: यशस्‍वी जायसवाल शतक जड़ने के बाद आखिर क्‍यों हुए रिटायर्ड? ये  है असली वजह - Yashasvi Jaiswal forced to retired hurt due to back spasm in  rajkot ind vs

दुबई । इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी की लेटेस्ट प्लेयर टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों को लेटेस्ट आईसीसी पुरुष टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल ने 14 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 15वां स्थान हासिल कर लिया है।

आईसीसी लेटेस्ट प्लेयर टेस्ट रैंकिंग में टॉप-15 टेस्ट बल्लेबाजों में अब चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें यशस्वी जयसवाल के 15वें पायदान के अलावा विराट कोहली (सातवें), रोहित शर्मा (12वें) और ऋषभ पंत (14वें) के पायदान पर मौजूद हैं. अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन टॉप पर कायम हैं।

हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने मैच विजयी शतक के बाद विलियमसन ने पहले नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (12 पायदान ऊपर 13वें) और भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा (सात पायदान ऊपर 34वें स्थान पर) शामिल हैं। और दक्षिण अफ्रीका के डेविड बेडिंगहैम (29 स्थान ऊपर 50वें स्थान पर) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें बल्लेबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।

22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज उन टॉप क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए दोहरा शतक जड़ा है. तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे रवींद्र जडेजा पहली पारी में 112 रनों की पारी खेलने के बाद 41वें से 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जडेजा सीरीज में अब तक सात विकेट ले चुके हैं. इसके दम पर गेंदबाजी की रैंकिंग में वह तीन स्थान ऊपर उठकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. जडेजा ने ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जो 416 से करियर के सर्वश्रेष्ठ 469 रेटिंग अंक पर पहुंच गए हैं।