मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
नई दिल्ली |साउथ अफ्रीका की मेजबानी में टी20 और वनडे के बाद अब 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे से सेंचुरियन की तेजतर्रार मानी जाने वाली पिच पर खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
जिसमें उन्होंने पांच गेंदबाजों दो स्पिनर और तीन पेसर को चुना है। उन्होंने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को पहली पसंद बताते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनर के रूप में चुना है। आइये एक नजर में देखें सुनील गावस्कर की इस प्लेइंग 11 में कौन-कौन शामिल हैं?
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उनकी प्लेइंग 11 काफी सिंपल होगी। मेरी प्लेइंग 11 सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा शामिल होंगे तो शुभमन गिल नंबर-3 और विराट कोहली चार नंबर पर उतरेंगे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नंबर-5 पर होंगे।
जडेजा और अश्विन दोनों को रखा
उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर छठे नंबर पर उतरेंगे। हालांकि उन्हें 5 या 6 नंबर पर ऊपर-नीचे किया जा सकता है। गावस्कर ने कहा कि वह अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच गेंदबाजों को शामिल करना चाहेंगे। जिनमें दो स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन होंगे। वहीं, तीन पेसर के रूप में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार शामिल होंगे।