नई दिल्ली । बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर क्रिकेट जगत को हैरान कर डाला। न्यूजीलैंड दौरे पर गए बांग्लादेश ने ट्वेंटी-20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया। बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर विजयी शुरुआत की है.
दरअसल, ट्वेंटी-20 में बांग्लादेश पहली बार न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराने में सफल रहा। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो मेहदी हसन रहे, उन्होंने ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
नेपियर में हुए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. मेजबान कीवी टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए अपने प्रमुख बल्लेबाजों को सस्ते में खो दिया। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाज सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मेहदी हसन ने पहले ही ओवर में टीम सिफर्ट (0) को आउट का रास्ता दिखाया. शोरफुल इस्लाम ने अपने अगले ओवर में फिन एलन (1) और ग्लेन फिलिप्स (0) को अपने जाल में फंसाया।
बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मेजबान टीम पर शुरू से ही दबाव बना दिया. लेकिन, जिमी नीशम की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया. उन्होंने 29 गेंदों पर 48 रन बनाकर कीवी टीम को 130 के पार पहुंचाया। फाइनल में निर्धारित 20 ओवर में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 134 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शोरफुल इस्लाम ने सबसे अधिक (3) विकेट लिए, जबकि मेहदी हसन (2), मुस्तफिजुर रहमान (2) और तंजीम साकिब और रिशाद हुसैन 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
135 रनों की चुनौती का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा. रोनी तालुकदार (10) के आउट होने के बाद बांग्लादेश ने संभलकर बैटिंग की. कप्तान शैंटो 19 रन बनाकर टेंट में लौटे. लेकिन, सलामी बल्लेबाज लीटन दास (42) पिच पर टिके रहे और बांग्लादेश जीत की ओर बढ़ गया। 97 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के प्रशंसकों को सुखद झटका लगा. लेकिन, यहां से मेहदी हसन ने 16 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली और ओपनर लिटन दास (42) का अच्छा साथ दिया। दोनों ने साझेदारी करके बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई। बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर विजयी शुरुआत की।