केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज रविवार को झारखंड के खूंटी में तीन सड़कों का शिलान्यास करेंगे

खूंटी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर खूंटीवासियों को रविवार को तीन सौगात मिलने जा रही है। झारखंड के खूंटी के लोगों की वर्षों पुरानी बाईपास सड़क की मांग पूरी हो रही है। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रांची-खूंटी फोर लेन बाईपास रोड, रांची-खूंटी रोड (वर्तमान) का चौड़ीकरण एवं खूंटी-कर्रा-बेड़ो टू लेन सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।

रांची-खूंटी फोर लेन बाईपास रोड तुपुदाना (एनएच 20, पुराना 75ई) से कुंडीबर टोली तक बनेगा। यह रांची, खूंटी और चाईबासा जिला को जोड़ेगा। इस रोड के बन जाने से खूंटी में हमेशा जाम और आए दिन सड़क दुर्घटना से लोगों को निजात मिलेगी। साथ ही यात्रा में भी समय कम लगेगा।