MP News: कमलनाथ के BJP में जाने की अटकलों पर संजय राउत का बड़ा बयान, ‘ये बेईमान और बेवफा लोग…’

Sanjay Raut: ED action after I refused to help topple MVA in Maharashtra,  says Sanjay Raut | Mumbai News - Times of India

ई दिल्‍ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके बेटे एवं सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने परिचय से कांग्रेस हटा दिया है। नकुलनाथ के इस कदम ने पिछले कुछ दिनों से जारी उन कयासों को और हवा दी है कि वह अपने पिता के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसपर अब शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है।

कमलनाथ पर क्या बोले संजय राउत?

सांसद संजय राउत ने कहा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “हमारी शिवसेना के भी कुछ लोग चले गए हैं…इससे क्या फर्क पड़ता है. यह जो डरपोक लोग होते हैं, जो पार्टी के नाम पर पैसा और धन कमाते हैं, तो वो ईडी के डर से जाते हैं. ये बेईमान और बेवफा लोग होते हैं…अगर वे बीजेपी में जाना चाहते हैं तो जाएं. लोकिन मुझे नहीं लगता कि कमलनाथ जी जाएंगे… डरपोक लोगों से पार्टी नहीं बनती, पार्टी तो कार्यकर्ता से बनती है.।

क्या है कमलनाथ से जुड़ा ताजा अपडेट

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर नकुलनाथ के परिचय में अब सिर्फ इतना लिखा है कि वह छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) के सांसद हैं. नकुलनाथ, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से सांसद हैं. कमलनाथ पहले नौ बार इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस बीच, इंदौर में कमलनाथ के खास समर्थक और मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया खातों से कांग्रेस का उल्लेख हटा दिया।

फिलहाल कोई भी निर्णय नहीं हुआ

इस बारे में पूछे जाने पर वर्मा ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपने नेता कमलनाथ का अनुसरण करते हुए सोशल मीडिया पर अपने परिचय में बदलाव किया है, लेकिन कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने को लेकर फिलहाल कोई भी निर्णय नहीं हुआ है.’’ वर्मा ने अपने नये सोशल मीडिया परिचय में खुद को ‘‘पूर्व काबीना मंत्री, पूर्व सांसद, मध्यप्रदेश’’ बताया है।