प्रधानमंत्री ने उड़िया में प्रभु श्रीराम का भक्ति भजन साझा किया

 

 

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमिता अग्रवाल द्वारा गाया भगवान श्रीराम का उड़िया भक्ति भजन “अयोध्या नगरी नाचे रमनकु पाई” साझा किया है। जिसका संगीत सरोज रथ ने दिया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा है कि भारत के हर हिस्से में प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति है। हर भाषा में आपको उनके लिए समर्पित कई भजन मिलेंगे। यहां उड़िया में ऐसा ही एक प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।