नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और उन्हें संसदीय चुनावों में ‘ऐतिहासिक’ जीत के लिए बधाई दी।
मोदी ने मल्टी-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और उन्हें संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बंगलादेश के लोगों को सफल चुनाव के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा,‘‘हम बंगलादेश के साथ अपनी स्थायी और जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘‘
Spoke to Prime Minister Sheikh Hasina and congratulated her on her victory for a historic fourth consecutive term in the Parliamentary elections. I also congratulate the people of Bangladesh for the successful conduct of elections. We are committed to further strengthen our…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2024
खरगे ने भी दी बधाई
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बांग्लादेश के आम चुनाव में सत्तारूढ़ अवामी लीग की जीत पर सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना को बधाई दी और उम्मीद जताई कि दोनों देशों के लोगों के बीच के रिश्ते और मजबूत होंगे। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मैं अवामी लीग और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को हाल ही में संपन्न आम चुनाव में मिली शानदार जीत के लिये बधाई देता हूं।
On the behalf of Indian National Congress, I congratulate the Awami League and Bangladesh Prime Minister, HE Smt. Sheikh Hasina for their resounding victory in the recently concluded general elections.
India and Bangladesh are civilisationally, culturally and socio-economically…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 8, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘भारत और बांग्लादेश सभ्यता, सांस्कृतिक और सामाजिक-आर्थिक रूप से जुड़े हुए हैं। हमारे संबंध 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम से जुड़े हैं। बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और हमारी नेता रहीं इंदिरा गांधी ने हमारे उन गहरे द्विपक्षीय संबंधों की नींव रखी, जो संप्रभुता, समानता, विश्वास और उस सहमति के द्योतक हैं, जो रणनीतिक साझेदारी से कहीं आगे है।