MP की मोहन यादव सरकार की बड़ी उपलब्धि, राज्य को ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ के अवॉर्ड से नवाजा

भोपाल । मध्य प्रदेश को लेकर एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश सफाई के साथ-साथ अब टूरिज्म सेक्टर में भी बेस्ट है। दरअसल, ‘मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड’ (MPTB) को हाल ही में साउथ एशियन ट्रेवल एंड टूरिज्म एक्सचेंज (SATTE) में स्टेट लेवल पर ‘बेस्ट टूरिज्म स्टेट बोर्ड’ के खिताब से नवाजा गया है।

यह अवॉर्ड जीतने पर MPTB के प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, हमेशा हमारी कोशिश रहती है कि नए-नए तरीके से ज्यादा से ज्यादा लोगों को ‘हिंदुस्तान के दिल’ मध्य प्रदेश में ला सके।

इसलिए मिला यह अवॉर्ड

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को यह अवार्ड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के प्रमोशन, नए इनोवेशन, पर्यटन के दौरान पर्यटकों के अच्छा अनुभव प्रदान करने और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन के साथ सेक्टर का विकास करने के लिए दिया गया है। SATTE में MPTB की तरफ से यह अवार्ड डिप्टी डायरेक्टर युवराज पडोले ने स्वीकार किया।

क्या होता है SATTE?

ग्रेटर नोएडा में 3 दिनों के लिए देश की प्रमुख ट्रेवल प्रदर्शनी को लेकर SATTE में ‘मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड’ ने भी हिस्सा लिया था। इस एग्जीबिशन में बोर्ड ने देश एवं विदेशों से आए ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, होटेलियर्स और कई हितधारकों के सामने राज्य के कई फेमस टूरिस्ट प्लेस और प्रोडक्ट को काफी प्रमोट किया। वहीं, MPTB स्टॉल पर भी विजिटर्स को सांची, अमरकंटक, नर्मदा के घाटों और कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन के वर्चुअल टूर का अनुभव कराया गया।