कितना शाकाहारी है भारत…विदेशों में सप्‍लाई करता है नॉन वेज, हैरान करने वाले आंकड़े

आंकड़ों से समझिए कैसे भारतीयों की नॉनवेज खाने की आदत ने बीते सात वर्षों में  मीट की खपत बढ़ा दी है | Non vegetarian is a habit for Indians based on  religious

नई दिल्‍ली । ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में शाकाहारी(vegetarian in the world) लोगों की सबसे बड़ी आबादी भारत (India)में रहती है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी (shock)होगी कि भारत के अंदर मांसाहार (non-vegetarian)खाने वाले लोगों की संख्या शाकाहारी लोगों से कहीं ज्यादा है.

क्या भारत उतना शाकाहारी है जितना लोग समझते हैं? वास्तव में देश के अंदर ही नहीं पूरी दुनिया में भारत को लेकर यह धारणा प्रचलित है कि भारत में अधिकांश लोग शाकाहारी हैं और यहां मांसाहारी से ज्यादा शाकाहारी भोजन को महत्व दिया जाता है. लेकिन यह बात पूरी तरह सही नहीं है. क्योंकि हर दो में से एक भारतीय ना केवल मांसाहारी भोजन का आनंद लेता है बल्कि हर हफ्ते इसे खाता भी है.

क्या कहते हैं आंकड़े

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 (2019-21) के अनुसार, 57.3 प्रतिशत पुरुष और 45.1 प्रतिशत महिलाएं सप्ताह में कम से कम एक बार चिकन, मछली या अन्य प्रकार की नॉन वेजिटेरियन डिशेज का आनंद लेते हैं. यह आंकड़ा शहरी क्षेत्रों में गांव में रहने वाले लोगों की तुलना में अधिक है. शहरी क्षेत्रों में लगभग 60 प्रतिशत पुरुष और 50.8 प्रतिशत महिलाएं सप्ताह में कम से कम एक बार किसी न किसी तरह का मांस खाते हैं.

कौन ज्यादा मांसाहारी

रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी अन्य धर्म के लोगों की तुलना में ईसाई अधिक मांसाहारी भोजन का सेवन करते हैं. लगभग 80 प्रतिशत ईसाई पुरुष और 78 प्रतिशत ईसाई महिलाएं सप्ताह में कम से कम एक बार मांसाहारी भोजन का सेवन करते ही हैं. इसकी तुलना में केवल 79.5 और 70.2 प्रतिशत मुस्लिम पुरुष और महिलाएं और 52.5 व 40.7 प्रतिशत हिंदू पुरुष और महिलाएं मांसाहारी भोजन खाती हैं.

भारत में कितने शाकाहारी

मांसाहार खाने वालों की सबसे ज्यादा आबादी पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी भारत में है. गोवा, केरल, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में 80 प्रतिशत से अधिक पुरुष आबादी सप्ताह में कम से कम एक बार मछली, चिकन या अन्य तरह के मांस का सेवन करती है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा और तमिलनाडु में 50 प्रतिशत से अधिक पुरुष आबादी साप्ताहिक रूप से मांसाहारी भोजन का आनंद लेती है.

इन राज्यों में इतने प्रतिशत मांसाहारी

भारत मांस के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है. कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के अनुसार, भारत से भैंस के मीट का निर्यात 71 देशों में होता है.

इतने देशों को सप्लाई होता है भैंस का मीट

वित्त वर्ष 2023 में 25,648 करोड़ रुपये का भैंस का मांस निर्यात किया गया. वित्त वर्ष 2012 में यह आंकड़ा 13,757 रुपये था. इस निर्यात का अधिकांश हिस्सा केवल दो देशों में किया गया. वह देश हैं- मलेशिया और वियतनाम. अन्य बड़े निर्यात देशों में मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फिलीपींस और हांगकांग शामिल हैं.