कश्मीर के शोफियां जिले में मुठभेड़ जारी, सुरक्ष बल दे रहे करारा जवाब

नई दिल्‍ली  । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)की घाटियों में आतंकवाद (terrorism)के खिलाफ कार्रवाई (action)लगातार जारी है। आज सुबह-सुबह शोफियां (Shophiyan)जिले के चोटीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। शोपियां पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने आतंकियों को घेर लिया है। दहशतगर्दों को करारा जवाब दिया जा रहा है। कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
दक्षिण कश्मीर में हुआ था मुठभेड़
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। पुलिस ने कहा कि था कि मुठभेड़ मंगलवार शाम हादिगाम गांव में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रही थीं। उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।