भारतीयों सैनिकों की रिहाई में मेरा कोई योगदान नहीं, पूरा श्रेय भारत सरकार को- शाहरुख खान

Shah Rukh Khan's Aura Takes Over Doha; SRK Meets Qatar Prime Minister,  Interacts With Fans In Viral Videos - Entertainment

नई दिल्‍ली । कतर की जेल (qatar prison)में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिक (former indian navy)रिहा हो गए हैं। आठ पूर्व नौसैनिकों के रिहा होते ही सोशल मीडिया (social media)पर यह अफवाह फैलने लगी कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan)ने रिहाई में उनकी मदद की है। हालांकि, ये सच नहीं है। खुद शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने सोशल मीडिया पर एक्टर की तरफ से बयान जारी कर यह साफ किया कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है।

क्यों उड़ी अफवाह?

दरअसल, शाहरुख खान इन दिनों कतर के दोहा में हैं। वे वहां एएफसी फाइनल में बतौर स्पेशल गेस्ट ऑफ ओनर हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी से हुई। जब सोशल मीडिया पर शाहरुख और कतर के प्रधानमंत्री की तस्वीरें सामने आईं तब यह कहा जाने लगा कि आठ पूर्व नौसैनिकों को छुड़वाने में शाहरुख खान का योगदान था। इस अफवाह के उड़ने के बाद शाहरुख का आधिकारिक बयान सामने आया।

क्या बोले शाहरुख खान?

शाहरुख खान ने आधिकारिक बयान में लिखा, ‘कतर से भारत के नौसैनिक अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख खान की कथित भूमिका से संबंधित रिपोर्ट्स के संबंध में यह बयान जारी किया गया है। शाहरुख खान की तरफ से यह स्पष्ट किया जाता है कि इसमें उनकी कोई भागीदारी नहीं है। इसका पूरा श्रेय भारत सरकार को जाता है। डिप्लोमेसी और स्टेटक्राफ्ट से जुड़े सभी मामलों को हमारे नेताओं ने शानदार ढंग से अंजाम दिया। अन्य भारतीयों की ही तरह मिस्टर खान भी नौसेना अधिकारियों के सुरक्षित घर लौटने पर खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।