सीजेआई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. धनंजय वाई. चंद्रचूड़ ने आज गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र आयुष मंत्रालय से संबद्ध अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की भागीदारी से स्थापित किया है। आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई, आयुष सचिव राजेश कोटेचा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वह आयुर्वेद और समग्र जीवन शैली के समर्थक हैं। इस केंद्र से सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत 2000 से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक तनुजा नेसारी और आयुष चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयुष के माध्यम से न्यायाधीशों और उनके परिवारों के साथ सभी स्टाफ सदस्यों को इसका बहुत लाभ मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के बीच आयुष समग्र कल्याण केंद्र की स्थापना, संचालन और विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करने के संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।