चंपई सोरेन ने हासिल किया विश्‍वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट, विरोध में 29 विधायक

रांची। चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने दो दिवसीय झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार को विश्‍वास मत हासिल कर लिया। विश्‍वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में चंपई सोरेन सरकार को 47 मत मिले। जबकि विपक्ष में 29 वोट पड़े।

जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरजू राय ने मतदान में भाग नहीं लिया। सत्ता पक्ष के विधायक रामदास सोरेन बीमार होने की वजह से सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। विश्‍वास मत के बाद विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र महतो ने विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

हेमंत सोरेन ने बोले मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा

विशवास मत मतदान में शामिल होने विधानसभा पहुंचे झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चंपई सोरेन को मेरे पार्टी और सभी सहयोगी का पूरा समर्थन है। देश की यह पहली घटना है, जब किसी मुख्यमंत्री को राजभवन में गिरफ्तार किया गया हो। सोरेन ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आठ एकड़ जमीन मेरे नाम से है तो कागज लाएं। अगर मुझ पर घोटाले साबित हुए तो राजनीति से संन्यास लूंगा, झारखंड छोड़ दूंगा। साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है। इनकी एक-एक बात का जवाब माकूल तरीके से दिया जाएगा।