‘बीजेपी-RSS की विचारधारा मणिपुर को कर रही नष्ट’, यात्रा के दौरान मेघालय में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi Nyay Yatra | Congress Bharat Jodo Nyay Yatra Photos Update |  भारत जोड़ो न्याय यात्रा मेघालय पहुंची: असम में राहुल को मंदिर जाने से रोका  तो धरना दिया, कहा-क्या आज

नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार को असम से पदयात्रा के रूप में मेघालय में प्रवेश कर गई। यात्रा असम के मोरीगांव जिले से निकलकर सोमवार को मेघालय में प्रवेश कर गई।

मेघालय में प्रवेश करने के तुरंत बाद, राहुल गांधी और उनके दल ने मेघालय में री भोई जिले के मुख्यालय नोंगपोह के पास मार्च किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) देश के आधार पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा भारत के विचार को बचाने के लिए शुरू की गई है. यात्रा के असम से मेघालय में प्रवेश करने के बाद राहुल ने यहां एक सार्वजनिक बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि विचार यह है कि भारत में सभी धर्मों के लोग सद्भाव से रहें और सभी समुदायों, भाषाओं और परंपराओं का सम्मान करें, लेकिन इस पर हमला हो रहा है।

भारत के विचार को बचाने के लिए ये यात्रा

राहुल गांधी ने कहा, ‘हम भारत के विचार को बचाने के लिए कन्याकुमारी के समुद्र से कश्मीर के पहाड़ों तक (2022-23 में) चलेंगे. हमने किसानों, मजदूरों और युवाओं की आवाज सुनी.” उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के बाद कई लोग चाहते थे कि हम उत्तर-पूर्व, ओडिशा, बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में रहने वाले लोगों की आवाज बनें. इसलिए हमने मणिपुर से महाराष्ट्र तक की एक और यात्रा शुरू करने का फैसला किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कई लोग आश्चर्य करते हैं कि यात्रा मणिपुर से क्यों शुरू हुई और इसका कारण यह है कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा ने मणिपुर को बर्बाद कर दिया है।

मणिपुर के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है

उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा की राजनीति ने राज्य को टुकड़ों में बांट दिया है, जिससे सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों को अपनी संपत्ति का नुकसान हुआ। यह एक त्रासदी है. इसलिए, हम शेष भारत को बताना चाहते हैं कि मणिपुर के लोग कितना पीड़ित हैं। राहुल ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि भारत के प्रधानमंत्री ने अभी तक मणिपुर का दौरा नहीं किया है. क्या मणिपुर भारत का एक राज्य नहीं है? क्या मणिपुर के लोग भारत का हिस्सा नहीं हैं? कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री मणिपुर में हिंसा रोकना चाहते तो तीन दिन में ऐसा कर सकते थे.

भारतीय सेना कुछ ही दिनों में रोक देती हिंसा

उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने भारतीय सेना से कहा होता कि मणिपुर में हिंसा रुकनी चाहिए, तो मुझे यकीन है कि भारतीय सेना कुछ ही दिनों में इसे रोक देती. सच तो यह है कि उन्हें मणिपुर में हिंसा ख़त्म करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. भारत सरकार यह देखकर खुश है कि मणिपुर जल रहा है और वहां के लोग पीड़ित हैं.राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं लेकिन उन्होंने मणिपुर जाने से इनकार कर दिया. यह यात्रा अब मणिपुर से नागालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश होते हुए मेघालय में प्रवेश कर चुकी है।