लालू प्रसाद बयान पर भाजपा ने किया पर पटलवार, कहा- प्रधानमंत्री का अपमान

नई दिल्ली। भाजपा ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार वाले तंज पर पलटवार करते हुए उन्हें सनातन धर्म विरोधी बताया है। भाजपा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया है। आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देगी।
सोमवार को भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले कई सालों से विपक्ष ईर्ष्या, द्वेष और हीन भावना की भावना से ग्रसित होकर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान दिए हैं। रविवार को पटना में रैली (आरजेडी की ‘जन विश्वास रैली’) में लालू प्रसाद यादव ने फिर प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए पूरा देश उनका परिवार है। जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, वह सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाते हैं, वे उनका परिवार हैं। जब उन्होंने अपने देश के लिए खुद को समर्पित करने के लिए अपने परिवार को छोड़ा, उसी क्षण उन्होंने प्रतिज्ञा की, पूरा देश उनका परिवार है।

उन्होंने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन में से कोई भी हिन्दू नहीं है, वे सिर्फ बांटने की राजनीति करते हैं। मोदी का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। उन्होंने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। हिन्दू धर्म परंपरा गुरु-शिष्य परंपरा है, पिता-पुत्र परंपरा नहीं। सूप तो बोले, यहां छलनी भी बोलने लगी है, जिसमें 100 से अधिक सुराख हैं।

उल्लेखनीय है कि पटना के गांधी मैदान में जनविश्वास रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री जितना कहते हैं, उतने बड़े हिंदू नहीं हैं, क्योंकि उनकी मां का निधन हुआ और उन्होंने अपने बाल और दाढ़ी नहीं कटवाई।