आज सीएम शिंदे से मिलने पहुंचे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे, मुलाकात के बाद सियासी पारा हाई…

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे आज मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस मौके पर मनसे नेता और पूर्व विधायक बाला नंदगांवकर भी राज ठाकरे के साथ मौजूद थे।

एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं की लगातार मुलाकात होती रही है। शिंदे के सीएम बनने के बाद राज ठाकरे का दौरा छठा दौरा बताया जा रहा है। दोनों नेताओं ने बंद कमरे में आधे घंटे तक चर्चा की। तो क्या इन लगातार मुलाकातों के पीछे कोई राजनीतिक कारण है? राजनीतिक गलियारों में सीएम शिंदे से राज ठाकरे की अचानक हुई इस मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई हैं, इसके साथ ही कई सवाल उठ रहे हैं।

गौरतलब है कि 2024 में लोकसभा चुनाव के अलावा महाराष्‍ट्र में विधानभा चुनाव होने वाले हैं। सीएम एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे दोनों ही शिवसेना (UBT) प्रमुख और महाराष्‍ट्र पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के कट्टर विरोधी है। सीएम शिंदे के साथ लगातार इन मुलाकातों से दोनों के साथ आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का भव्‍य उद्घाटन हो रहा है। जिसमें महाराष्‍ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या जाएंगे। साथ ही ये भी खबर थी कि राज ठाकरे को भी राम मंदिर उद्घाटन समारोह का निमंत्रण भेजा जाएगा।

हालांकि पहले राज ठाकरे ने अयोध्या जाने का ऐलान किया था लेकिन बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के कड़े विरोध के कारण राज ठाकरे को अपना अयोध्या दौरा रद्द किया लेकिन सीएम शिंदे और राज ठाकरे की इस मुलाकात के बाद ये भी सवाल उठ रहा है कि अब क्‍या राज ठाकरे आयोध्‍या जाने का फिर निर्णय लेंगे।

बता दें मनसे प्रमुख राज ठाकरे मराठी बोर्ड और टोल नाकों के मुद्दों को भी लंबे समय से उठा रही है। इसको लेकर राज ठाकरे ने दिसंबर महीने की शुरूआत में सीएम शिेंदे से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा व्यापारियों की याचिका खारिज किए जाने के बाद से मनसे मांग कर रही है कि दुकानों पर जल्द से जल्द मराठी बोर्ड लगाए जाएं और इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।