जबलपुर में दिनदहाड़े नर्स को गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत बुधवार को रसल चौक के सिद्धार्थ होटल के पास बीच रोड पर युवक ने नर्स को गोली मार दी। नर्स गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती है। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल नर्स को जबलपुर अस्पताल पहुंचाया था।

अस्पताल में भर्ती युवती की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों द्वारा युवती का उपचार किया जा रहा है। ओमती पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। घायल युवती फिलहाल कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

पुलिस के अनुसार युवती कटनी निवासी बताई जा रही है जो की एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्य करती थी। आरोपित भी कटनी का बताया जा रहा है नर्स और आरोपित में पहले से दोस्ती थी। आरोपित संदीप पुत्र चंद्रिका सोनी ( ने गोली मारी है। युवती नाइट ड्यूटी के बाद बुधवार सुबह अस्पताल से पैदल इनकम टैक्स चौराहा स्थित अपने क्वार्टर जा रही थी। उधर पहले से घात लगाए बैठे युवक ने गोली से दनादन 2 फायर कर दिए।