भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर पूर्व सीएम शिवराज को आवंटित बी-9 बंगले की मांग की है। इस पत्र में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि 74 बंगला स्थित बी-9 बंगला स्वर्गीय जमुना देवी के नाम से रहा है।
सिंधार ने बताया वो मध्यप्रदेश की उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी रही है। मेरा भी उस बंगले पर बचपन बीता है। उस बंगले से स्वर्गीय जमुना देवी ने आम व्यक्ति और सभी समाज के लोगों की सेवा की है और उससे मेरा भावात्मक जुड़ाव भी है। बंगला स्व नंदकुमार चौहान के समय से खाली है। उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अनुरोध किया है। संवेदनशील मुख्यमंत्री मेरे उसे बंगले से भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए विचार करेंगे।
पूर्व सीएम शिवराज के पास बंगला होने को लेकर कहा कि बी-8 शिवराज पड़ोसी रहे है,अभी मुझे यह जानकारी है B-8 उनके नाम से आवंटित है बी-9 बंगले के बारे में सरकार बताए विलोपित किया है तो स्पष्ट करें। बता दें पूर्व सीएम शिवराज को दोनों बंगले आवंटित है। उन्होंने अपने बंगले के सामने मामा का घर रखा है।