भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार शुरू हो गई हैं। पहले दिन हिंदी का पेपर हुआ, लेकिन इंदौर में सुबह जब छात्र परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें कुछ अव्यवस्थाओं का सामना भी करना पड़ा। छात्रों को परीक्षा हाल में जो पेपर दिया गया वह पहले ही मोबाइल पर लीक होने की खबरें आ गईं। हालांकि सुबह इसकी पुष्टि नहीं हो सकी लेकिन कुछ समय बाद दोपहर होते होते वाट्सएप और टेलीग्राम पर यह पेपर तेजी से वायरल होने लगा। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही है।
दसवीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हिंदी का पेपर हुआ है इस दिन इंदौर में भी बच्चों ने परीक्षा दी लेकिन परीक्षा देने से पहले ही हिंदी का पेपर टेलीग्राम और वाट्सएप पर वायरल होने लगा। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना था कि पेपर उनके पास भी आया है, लेकिन उन्होंने उसे डाउनलोड नहीं किया। वे बाद में देखेंगे कि पेपर सोशल मीडिया पर कैसे आया। इस मामले में विभाग अपने स्तर पर जांच कर रहा है।
परीक्षा सेंटरों पर अटेंडेंस और एडमिट कार्ड डिजिटल
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए समय सारणी घोषित कर दी गई थी। ये परीक्षाएं सोमवार 5 फरवरी से 28 फरवरी और 6 फरवरी से 5 मार्च तक चलेंगी। इस साल परीक्षा केंद्रों पर अटेंडेंस सहित प्रवेश पत्र को डिजिटल किया गया है। इसमें बार कोड लगाया गया है। इसके अलावा सप्लीमेंट्री कॉपी के लिए भी कुछ बदलाव किए गए हैं जिनमें आंसर बुक में भी अब बारकोड लगाया जाएगा। परीक्षा के दौरान मौजूद रहने वाले स्टाफ और छात्रों सहित सुरक्षा के उपायों पर भी दिशा निर्देश जारी हुए हैं।