राजगढ़। पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम उदनखेड़ी स्थित धाकड़ धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह से बदमाश दुल्हन का बैग चोरी कर ले गए, इसमें 15 लाख 80 हजार के गहने व नकदी रखा होनी बताया गया है। पुलिस ने रविवार को चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार 61 पीपल्याराव इंदौर निवासी रवि (40) पुत्र निर्भयसिंह पटेल ने बताया कि ग्राम उदनखेड़ी स्थित धाकड़ धर्मशाला में शादी समारोह का आयोजन था,जिसमें अज्ञात बदमाश कमरे में रखा बैग चोरी कर ले गए, बैग में 15 लाख 80 हजार कीमत के गहने व नकदी रखी थी। बताया गया कि दुल्हन की मां स्टेज पर फोटो खिंचवाने गई तभी मौका ताड़कर बदमाश गहने व नकदी रखा बैग ले गए,बैग में रखे तीन मोबाइल धर्मशाला के पीछे मिले है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
राजगढ़ में धर्मशाला में शादी समारोह से 15 लाख के गहने व नकदी चोरी
