सिंगरौली में महिला कर्मचारी से जूते के फीता बंधवाए, सीएम ने एसडीएम को निलंबित किया

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम पर गाज गिर गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चितरंगी एसडीएम असवन राम चिरावन को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। एसडीएम की इस हरकत पर सीएम ने कहा कि ये अत्यंत निंदनीय है। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा, सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें, एसडीएम असवन राम चिरावन के जूते के फीते महिला कर्मचारी ने बांधे थे । यह घटनाक्रम 22 जनवरी का उस समय का बताया जा रहा है जब अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के कार्यक्रम का प्रसारण चल रहा था। हालांकि तस्वीर अब सामने आई है। असवन राम चिरावन जिले की चितरंगी विकासखंड में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं। चितरंगी विद्यालय में राज्य मंत्री राधा सिंह की मौजूदगी में ये फोटो वायरल हुआ है।

इस मामले में एसडीएम असवन राम चिरावन का कहना है कि मेरे पैर में कुछ दिन पहले चोट लगी थी, जिससे मेरे घुटने मुड़ नहीं रहे थे। 22 जनवरी को राम प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए मैंने मौके पर अपने जूते खोले थे। कार्यक्रम के बाद जूते पहन लिए थे पर उसके लेस खुले थे। मुझे बाद में पता चला कि महिला कर्मचारी ने जूते के लेस बांधे हैं। जूते पहनाने वाली महिला का कहना है कि साहब के पैर में चोट की जानकारी थी। मैंने स्वेच्छा से उनके जूते के लेस बांधे थे ताकि वो कहीं गिर न जाएं।