भोपाल। छिंदवाड़ा में नाना के साथ स्कूटी पर बैठकर घर जा रहे 10 साल के बच्चे को डंपर ने कुचल दिया। बच्चे की मौत हो गई। ड्राइवर ने डंपर ओवरटेक किया इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। बच्चा स्कूटी से नीचे गिरकर डंपर के पिछले टायर के नीचे दब गया। हादसा छिंदवाड़ा के रावनवाड़ा में हुआ। इसका वीडियो सामने आया है।
दीघावानी निवासी पप्पू डेहरिया का बेटा दिव्यांश, नाना दामोदर उर्फ दुलीचंद डेरहिया के साथ घर दीघावानी जा रहा था। रावनवाड़ा में डंपर ने स्कूटी को ओवरटेक किया। साइड से कट लगने पर नाना ने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया। दोनों गिर पड़े। इसी दौरान टायर बच्चे के ऊपर से गुजर गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने डंपर ड्राइवर को रोक लिया और चक्काजाम कर दिया। एसडीएम, एसडीओपी मौके पर पहुंचे। समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।