अगले साल शुरू होगी ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग, दीपिका पादुकोण निभाएंगी अमृता की भूमिका

नई दिल्ली । पिछले साल रिलीज रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र को निर्माता निर्देशक अयान मुखर्जी ने तीन हिस्सों में बनाने की बात कही थी। इस फिल्म से ही आलिया और रणबीर की नजदीकियां बढ़ी थीं। बहरहाल, अब इसके दूसरे पार्ट की तैयारी को लेकर खबरें आई हैं। ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 – देव की दुनिया की नींव पहले हिस्से में रखी जा चुकी है।

जासूसी थ्रिलर वार 2 पर भी जारी है काम

अब उसके दूसरे पार्ट की तैयारी अगले साल से आरंभ होने की संभावना है। सूत्रों का दावा है कि लेखक-निर्देशक अयान मुखर्जी अगले साल की शुरुआत में अपनी इस फंतासी फिल्म की पटकथा पर काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि अभी तक कलाकारों का चयन नहीं हुआ है। लेकिन कयास हैं कि दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभाएंगी, जबकि देव का रोल रणवीर सिंह को आफर किया जा सकता है। अयान अपनी जासूसी थ्रिलर वार 2 पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें रितिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर हैं। सूत्रों के मुताबिक ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 – देव के लिए लेखक जनवरी तक तय कर लिए जाएंगे।

इस बार अलग होगी फिल्म की स्टोरी

अयान फिलहाल वार 2 में व्यस्त हैं, जिसकी शूटिंग मुंबई में हो रही है। लेकिन वह चाहते हैं कि ब्रह्मास्त्र 2 की स्क्रिप्टिंग भी साथ-साथ चलती रहे। खबरों की मानें तो निर्देशक एक दुखद प्रेम कहानी की कल्पना कर रहे हैं। कहानी के केंद्र में देव और अमृता की प्रेम कहानी, उनके वैचारिक मतभेद और उनका युद्ध होगा, जो फिल्म को समाप्त करता है। दीपिका की फिल्म फाइटर अगले साल रिलीज होने की कतार में हैं।