पाकिस्तान में चुनाव से पहले भड़क सकता है बवाल, मौलाना मसूदुर रहमान उस्मानी की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली। पाकिस्तान में चुनाव से पहले भड़क सकता है बवाल, मौलाना मसूदुर रहमान उस्मानी की अज्ञात शख्स द्वारा गोली मारकर हत्या।पाकिस्तान में अज्ञात शख्स का खौफ अभी भी जारी है। अज्ञात हमलावर एक-एक करके आतंकियों को निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार (05 जनवरी) शाम सुन्नी उलेमा काउंसिल (एसयूसी) नेता मौलाना मसूद उर रहमान उस्मानी की इस्लामाबाद में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि शुक्रवार की शाम अज्ञात हथियारबंद लोगों ने सुन्नी उलेमा काउंसिल के उप महासचिव मसूद उस्मानी की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उस्मानी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल

घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने कहा,कि संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू की गई है। पुलिस के मुताबिक इस्लामाबाद के गौरी टाउन में उस्मानी पर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया। रिपोर्ट के अनुसार, बंदूकधारियों ने उस्मानी की कार को रोका, उस पर गोलियां बरसाईं और भाग निकले। इस हमले में उस्मानी के ड्राइवर को भी कई गोलियां लगीं और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आश्वस्त किया कि जिम्मेदार लोगों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

बढ़ गई हैं इस तरह की घटनाएं

आईजीपी इस्लामाबाद डॉ। अकबर नासिर ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच के लिए अलग-अलग टीमें भेजी हैं। मसूद की मौत की अभी तक किसी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव होना है, ऐसे में पड़ोसी देश में हिंसा में वृद्धि देखी गई है। यह घटना नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य और नेशनल डेमोक्रेटिक मूवमेंट (एनडीएम) नेता मोहसिन डावर के काफिले पर उत्तरी वजीरिस्तान में हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद हुई है। इससे पहले, कुछ दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) सुप्रीमो मौलाना फजलुर रहमान के काफिले पर भी हमला हुआ था।


Warning: Undefined array key "share_counts" in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Fatal error: Uncaught TypeError: Cannot access offset of type string on string in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php:477 Stack trace: #0 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/class-wp-hook.php(324): SimpleSocialButtonsPR->ssb_footer_functions() #1 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #2 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #3 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/general-template.php(3080): do_action() #4 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/themes/newsmatic/footer.php(64): wp_footer() #5 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template.php(810): require_once('/home/webhutor/...') #6 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template.php(745): load_template() #7 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/general-template.php(92): locate_template() #8 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/themes/newsmatic/single.php(68): get_footer() #9 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template-loader.php(106): include('/home/webhutor/...') #10 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-blog-header.php(19): require_once('/home/webhutor/...') #11 /home/webhutor/ajaybharat.com/index.php(17): require('/home/webhutor/...') #12 {main} thrown in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477