Shaitaan: ‘जब बात परिवार की हो, तो वह हर ‘शैतान’ से लड़ जाएगा…’ अजय देवगन की फिल्म का दमदार पोस्टर रिलीज

Shaitaan is coming' - Ajay Devgn announces his next 'Shaitaan' with R  Madhavan by dropping a scary poster! | Skyexch

नई दिल्‍ली । अजय देवगन इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘शैतान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फैंस इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ाने के लिए मेकर्स नेफिल्म का नया पोस्ट जारी किया है।

फिल्म का दमदार पोस्टर हुआ जारी

इस पोस्टर में अजय देवगन काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं अभिनेता ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘जब बात अपने परिवार पर आए, तब वह हर शैतान से लड़ जाएगा…’ वहीं फोटो में एक्टर की आंखों में शैतान का डर साफ देखा जा सकता है. वहीं अजय के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. बता दें कि ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आर माधवन एक खतरनाक विलेन के किरदार में लोगों को डराते हुए नजर आने वाले हैं।

देखें फिल्म का दमदार टीजर

कुछ समय पहले फिल्म का दमदार टीजर जारी किया गया था जिसे दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला. टीजर का एक-एक सीन बेहद डरावना है. वहीं विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।